मेरठ, मई 26 -- मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर रविवार को हॉकी लीग का शुभारंभ हुआ। हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया लीग में बच्चों को प्रशिक्षण देने अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी प्रमोद बाटला, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नीरपाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, किशोर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ी बच्चों को हॉकी के टिप्स देकर उनकी प्रतिभा को निखार कर तैयार करेंगे। रविवार हॉकी लीग का मैच जूनियर यंग्स एवं डीएन कॉलेज के बीच खेला गया। डीएन कॉलेज टीम में जूनियर यंग्स को 2-1 से हराकर लीग का पहला मैच जीता। डीएन कॉलेज की ओर से अर्जुन, वंश ने टीम के लिए गोल किया, जबकि जूनियर यंग्स की ओर से एकमात्र गोल मयंक ने टीम के लिए किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ एडवोकेट सुधीर पंवार, क्षेत्रीय अध्यक्ष अपना दल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह बढ़ाया। प्रधानाचार्य आदित्...