संभल, अक्टूबर 9 -- कस्बा बबराला के डीएवी फर्टिलाइजर पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय डीएवी स्पोट्स का आयोजन किया गया। बुधवार को बालिका वर्ग का भव्य समापन हुआ। तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में बालिकाओं ने अनुशासन, उत्साह और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने विद्यालयों का गौरव बढ़ाया। अंतिम दिन का वातावरण उल्लास, रोमांच और राष्ट्रीय भावना से परिपूर्ण रहा। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डीएवी खड़िया ने ओवरऑल विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि डीएवी गेल उपविजेता रही। अंडर-14 वर्ग में विजेता डीएवी गेल और उपविजेता डीएवी वाराणसी, अंडर-17 वर्ग में विजेता डीएवी गेल और उपविजेता डीएवी खड़िया रही, अंडर- 19 वर्ग में विजेता डीएवी खड़िया और उपविजेता डीएवी कुमारगंज रहीं। सर्वश्रेष्ठ एथलीट के रूप में अंडर-14 वर्ग से सौम्या यादव डीएवी बबरा...