मैनपुरी, सितम्बर 21 -- सीबीएसई इंटरनेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप का शहर के डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी एजूकेशनल एकेडमी में आयोजन किया जा रहा है। रविवार को दूसरे दिन मुख्य अतिथि सीबीएसई डायरेक्टर सीटीईटी यूनिट जेके यादव ने फीता काटा और मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। विशिष्ट अतिथि एसपी ग्रामीण राहुल मिठास, ओएनजीसी इं. प्रदीप यादव, एडीजे प्रथम एएल सरोज, राकेश पटेल, रामसिंह सौजिया, मुख्त्यार सिंह, पर्यवेक्षक सीबीएसई दिलीप पांडेय, एसएन राय की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण कर राष्ट्रगान हुआ। अंडर-14 में सीएमकेपी यूपी स्कूल और आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल के बीच मैच हुआ जिसमें आरपीएस स्कूल विजयी रहा। एमएच पब्लिक स्कूल और बीजीएचएस कडूर के बीच हुए मुकाबले में एमएच पब्लिक स्कूल ने बाजी मारी। सतधाम विद्या मंदिर व देवस्थली विद्यापी...