रामपुर, जुलाई 27 -- रामपुर। सीबीएसई नॉर्थ जोन हाकी टूर्नामेंट में तीसरे दिन विभिन्न वर्गों में हुए मुकाबलों में विजयी टीमों की घोषणा की गई। अंडर 14 वर्ग में विजेता एपीएस स्कूल देहरादून, उपविजेता सेंट पॉल स्कूल रामपुर तथा द्वितीय उप विजेता स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल रामपुर रहा। अंडर 19 वर्ग में एसआरवीएम स्कूल विजेता रहा। उपविजेता ग्रीनवुड स्कूल रामपुर, द्वितीय उपविजेता सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर एवं तृतीय स्थान स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल रामपुर को प्राप्त हुआ। अंडर 17 फाइनल मुकाबले में एपीएस स्कूल देहरादून विजेता, उपविजेता जीकेजी स्कूल गाजियाबाद एवं द्वितीय उपविजेता एसएमएस दत्ता स्कूल खटीमा रहे। सभी विजेता टीमों को ट्राफी एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृति...