पलामू, नवम्बर 19 -- मेदिनीनगर। शहर के शाहपुर टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की छात्रा कल्पना सिंह ने अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंडर-14 ट्रायथलान के समूह-ए की 60 मीटर दौड़, ऊंची कूद एवं लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल की। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया व झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के निर्देश पर बालिकाओं के लिए के लिए मेदिनीनगर स्थित पलामू जिला स्कूल के मैदान में सोमवार को प्रतियोगिता कराई गई थी। प्रत्येक खेलों में 32 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया था। स्कूल के प्राचार्य आर. प्रसाद ने मंगलवार को छात्रा छात्रा कल्पना सिंह को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। प्राचार्य ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय और अभिभावकों को भी गौरव प्रदान किया है। ऐसे प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों का शारीरिक, बौद्धिक, मनोवैज्ञानिक विकास होता है और आत्मवि...