भागलपुर, सितम्बर 29 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित 36वां अखिल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के चौथे दिन समापन सत्र का आयोजन हुआ। सतीश चौबे, प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, खेल पर्यवेक्षक कृपा शंकर शर्मा, जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, सचिव उपेंद्र रजक, उपाध्यक्ष प्रो. कौशलेंद्र कुमार एवं तिलक राज वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अंडर-14 बालक वर्ग में उत्तराखंड प्रथम, तमिलनाडु द्वितीय और कर्नाटक तृतीय रहा। अंडर-14 बालिका वर्ग में उत्तराखंड प्रथम, कर्नाटक द्वितीय और राजस्थान तृतीय स्थान पर रहा। अंडर-17 बालक वर्ग में राजस्थान ने प्रथम, पंजाब ने द्वितीय और पूर्वी उत्तर प्रदेश ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग में पूर्वी उत्तर प्रदेश...