बरेली, नवम्बर 28 -- बरेली। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बरेली जिले के अंडर-14 टीम का चयन किया गया। एसोसिएशन सचिव सीताराम सक्सेना ने बताया कि पहली बार दो मैच खिलाकर खिलाड़ियों का चयन हुआ। चयनित खिलाड़ियों में जयंत तोमर, शुभ गंगवार, आर्य शुक्ला, आदित्य यादव, अर्जुन, यश, गुरजीत, मनमीत सिंह, आदर्श, उर्जित पटेल, पारस, मोहित, आयुष्मान, विवान गंगवार, नरेंद्र, अंशुमन कश्यप, फरहान, आराध्य शुक्ला, यश श्रेष्ठ शामिल हैं। खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय ट्रायल बनारसी दास स्टेडियम में 30 नवंबर को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...