उन्नाव, मई 2 -- उन्नाव। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री पी के मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सत्र 2025-26 के लिए अंडर-14 जनपदीय क्रिकेट ट्रायल गुरुवार को दूसरे चरण के साथ संपन्न हुआ। जिसमें लगभग 45 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। चयनकर्ता में नवीन सिन्हा, अभिषेक श्रीवास्तव, ओम मिश्रा मौजूद रहे। इसके अलावा शाकिर हुसैन, मो गाजी, शिशिर बाजपेई और प्रांजुल तिवारी ने भी चयन प्रकिया में सहयोग किया। महामंत्री ने बताया कि एसोसिएशन के निर्देश पर चयनित खिलाडियों की सूची शीघ्र जारी की जाएगी। शुक्रवार को महिला खिलाडियों के सभी आयु वर्ग अंडर-15, अंडर-19, अंडर-23 एवं सीनियर वर्ग का ट्रायल पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 7 बजे से आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...