देवरिया, नवम्बर 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। गुरूवार को देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नागेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अंडर-14 जनपदीय टीम का चयन कर लिया गया है। फाइनल राउंड के ट्रायल में कुल 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। टीम में अमर्त्य कुमार, चंद्रशेखर साहनी, सार्थक राव, सारांश शुक्ला, लकी यादव, आर्यन यादव, अभिजीत मिश्रा, आर्यन कुमार गिरी, उन्नत पाण्डेय, आदित्य पटेल, नीरज चौहान, अनिकेत सिंह, पीयूष पाण्डेय, शशांक पाण्डेय, सनी साहनी, पूर्णांक प्रताप सिंह व वारिस आलम शामिल हैं। एसोसिएशन के सचिव इंदु प्रकाश मिश्रा ने कहा कि चयनित खिलाड़ियों को जोन स्तर पर आयोजित होने वाले ट्रायल में भाग लेने का अवसर मिलेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन उपाध्याय और वरिष्ठ संयुक्त सचिव कलाम खान ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...