मथुरा, नवम्बर 16 -- एलन क्रिकेट ग्राउंड पर अंडर-14 गर्ल्स-ब्वॉयज क्रिकेट मुकाबले में ब्वॉयज टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया। इसमें वंशिका चौधरी एवं कनिष्क की आकर्षक पारियों ने दर्शकों की खूब प्रशंसा बटोरी। शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतुल अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। एलीट गर्ल्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और तय ओवर में 10 विकेट पर 178 रन बनाए। टीम से वंशिका चौधरी ने 44 एवं कनिष्क ने 30 रन की पारी खेली। बॉयज टीम के इशांत गौतम एवं राघव अग्रवाल ने तीन-तीन विकेट झटके। जबाबी बल्लेबाजी में बॉयज टीम ने नमन दीप के 39 एवं हर्षित के 35 रन की बदौलत जीत हासिल की। एलीट गर्ल्स की मांसी ने तीन एवं सैयदा ने दो विकेट लिए। इशांत गौतम को मैन ऑफ द मैच चुना...