बरेली, सितम्बर 22 -- बरेली। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बरेली जिले की अंडर-14 टीम का ट्रायल 28 सितंबर को राजश्री कॉलेज के मैदान में होगा। सचिव सीताराम सक्सेना ने बताया कि ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग लेंगे जिनका पंजीकरण हो चुका है। कॉलेज के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए कॉलेज की बसें सेटेलाइट और एमबी इंटर कॉलेज से सुबह आठ बजे प्रस्थान करेंगी। यह यात्रा नि:शुल्क सेवा है। अधिक जानकारी के लिए ओपी कोहली से संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...