गिरडीह, नवम्बर 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ के सत्र 2025-26 के तहत अंडर 14 जिला टीम के चयन को लेकर चयन शिविर गिरिडीह स्टेडियम में 30 नवंबर को लगाया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ियों को पूर्वाह्न 10 बजे आवश्यक दस्तावेज के साथ पहुंचना है। जिसमें डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, माता पिता का पहचान पत्र, बच्चा का पीवीसी आधार कार्ड, जिस क्लास में बच्चे पढ़ रहे हैं उसका पिछले 3 साल का मार्कशीट और स्कूल का बोनाफाइड सर्टिफिकेट अनिवार्य है। इन दस्तावेज के सही रहने पर ही गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ के चयन शिविर में खिलाड़ियों को चयन हेतु मौका मिलेगा। इसकी जानकारी झारखंड के पूर्व रणजी खिलाड़ी और गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ के सचिव संतोष तिवारी ने दी है। उन्होंने बताया कि जिला क्रिकेट संघ के सलेक्शन कमेटी के पदाधिकारी आलोक रंजन एवं मंतोष श्रीवास्तव की...