बोकारो, जनवरी 28 -- एमजीएम फुटबॉल अकादमी की ओर से एआई एफएफ बोकारो ब्लू कब्स फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को एमजीएम स्कूल मैदान में किया गया। जिसमें तीन आयु वर्ग का मैच खेला गया। अंडर 8 आयु वर्ग में एमजीएम अकादमी की टीम ने चास जीएफएस टीम को एक मुकाबले तीन गोल से टाई ब्रेकर में पराजित किया। अंडर 10 आयु वर्ग में एंजेल फुटबॉल क्लब रामगढ़ की टीम ने बोकारो वॉरियर एमजीएम को शुन्य के मुकाबले तीन गोल से पराजित कर चैंपियन बना। इसी प्रकार अंडर 12 आयु वर्ग में केवाईसी धनबाद की टीम ने यूनिकॉर्न यूनाइटेड टीम को टाइ ब्रेकर में तीन के मुकाबले चार गोल से पराजित कर चैंपियन बना। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर डॉ जोशी वर्गिस ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। साथ ही अगस्ता गुरु, देवांशु दास व गौतम रजक को प्ले...