गोरखपुर, जनवरी 31 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी व अर्जुन अवार्डी सैयद मोदी की स्मृति में शुक्रवार को गोरखपुर क्लब के बैडमिंटन हॉल में सैयद मोदी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। बालक-बालिका में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर 11 बालिका वर्ग में ऐश्वर्या शुक्ला ने शानवी सोलंकी को 21-16 से तथा अंडर 15 एकल वर्ग में आयुष्मान मल्ल ने हर्षित बंसल को 15-9, 17-15, 15-12 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसी तरह अंडर 11 में अतीक्षा जेठी ने लिसा जायसवाल को 21-7 से पराजित किया। जबकि बालक वर्ग अंडर 9 में आयुष्मान राय ने सिद्धार्थ श्रीवास्तव को 21-9 से, युधिष्ठिरन ने तनुष सिंह को 21-13 से, कान्हा ने तरुष को 21-18 से, रौनक खान ने अभिनव यादव को 21-13 को बड़े अंतर से हराया। इसी प्रकार अंडर...