सीतापुर, अप्रैल 7 -- सीतापुर। यूपी स्टेट चेस चैंपियनशिप के 13 वें दिन सोमवार को अंडर-11 ओपन की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसका आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल और सीतापुर शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। सरस्वती विद्या मंदिर महोली के प्रधानाचार्य स्वामी नाथ मुख्य अतिथि और डीपीएस के प्रधानाचार्य आरके सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को अनुशासन और खेल भावना के महत्व की सीख दी। बताया खेल से आत्मविश्वास और अनुशासन की भावना जागृत होती है। पहली चाल चलकर मुख्य अतिथि ने खेल की शुरूआत की। इस मौके पर आनंद सिंह, मनोज शर्मा,डॉ. अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...