पूर्णिया, मई 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर के 25 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को स्थानीय जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर पूर्णिया में आयोजित की जाती है। क्रिकेट खेलों के अनुरूप खिलाड़ियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिससे खिलाड़ियों को लाभ मिलें। इसी कड़ी में प्रशिक्षण शिविर के खिलाड़ियों हेतु एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 100,200,400 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट प्रतियोगिता एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग में आयोजित की गई। अंडर 10,12,14 एवं ओपन टू ऑल वर्गों में प्रतियोगिता रखी गई। बिहार अंडर 16 क्रिकेट पूर्व चयन समिति सदस्य व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा, स्वाति वैश्यंत्री, पूर्व क्रिकेटर व प्रशिक्षक एस ए...