लातेहार, जून 8 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के रेलवे क्रॉसिंग के पास अंडरपास की सम्पर्क सड़क पर अब तक लाइट नहीं लगाई जा सकी है। शाम होते ही अंडरपास के दोनों तरफ सड़क पर अंधेरा छा जाता है। ऐसे में दुर्घटना होने की हमेशा संभावना बनी रहती है। रात में वाहन चालकों को बड़ी संभल कर अंडरपास से वाहनों को गुजारना पड़ता है। अंधेरे के कारण अंडरपास में भी वाहनों के टकराने का भय बना रहता है। लोगों ने कई बार अंडरपास की सड़क पर लाइट लगाने की मांग की, लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार के पास कई फंड है। जिससे लाइट लगाई जा सकती है, लेकिन इच्छाशक्ति का अभाव के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...