मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- खतौली। बुढ़ाना अंडरपास में बारिश का पानी भरने और गड्ढों के कारण कई वाहन पलट गए। इससे पांच शिक्षिकाएं समेत कई लोग घायल हो गए। वाहन पलटने से अंडरपास के दोनों तरफ जाम लग गया। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। खतौली अंडरपास की सड़क में काफी गड्ढे हो चुके हैं। लगातार हो रही बारिश से मंगलवार को अंडरपास में पानी भर गया। सुबह बुढ़ाना से सामान लेकर खतौली जा रही डीसीएम पलट गई। इससे सामान पानी में डूबने से खराब हो गया, जबकि चालक सतबीर ओर हेल्पर राकेश घायल हो गया। वहीं दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद कुछ छात्र-छात्राएं और शिक्षिकाए ई रिक्शा में सवार होकर सठेडी जा रही थीं। अंडरपास से निकलने के दौरान ई-रिक्शा पलट गया। इससे चीख पुकार मच गई। हादसे में पांच शिक्षिकाएं व दो छात्राएं घायल हो गईं। कुछ लोगों ने ई-रिक्शा को बाहर निकलवाया।...