बागपत, सितम्बर 1 -- क्षेत्र में रुक रुककर हो रही बारिश के कारण एक बार फिर से रेलवे अंडरपास तरणताल बन रहे है। खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। आवागमन बन्द होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। असारा, बड़का, जिवाना, लहोड्डा, बाम आदि रेलवे अंडरपास में कई-कई फ़ीट तक पानी भरा हुआ है। बड़का, लहोड्डा रेलवे अंडरपास में तो इतना पानी भरा हुआ है कि कई बाइक व साइकिल सवार इसमे गिरकर चोटिल हो चुके हैं। वहीं लोगों कई फ़ीट पानी से होकर सर पर ढोकर पहुँचाना पड़ रहा है। गांवों का सम्पर्क पूरी तरह से कट जाता है। किसान अपने खेतों में नहीं जा पाते। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत और सूचना के बावजूद ठेकेदार द्वारा भरे पानी को निकालने का कोई प्रबन्ध नहीं किया जा रहा है। अब बड़का व असारा के ग्रामीणों मधुसूदन शास्त्री, विक्की चौहान, दीपक, देवपाल, यशवीर प्रधान, ...