महोबा, जुलाई 4 -- महोबा, संवाददाता बारिश के बाद पिछले चार दिनों से रेलवे के अंडरपास में जल भराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान ने अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर पानी खाली कराने के नाम पर बरती जा रही लापरवाही के आरोप लगाए हैं । बरसात के दिनों में झांसी मानिकपुर रेलवे लाइन की अधिकांश अंडर पास में पानी भर जाता है पानी निकासी का ठेका रेलवे द्वारा दिया गया है मगर ठेकेदार द्वारा पानी निकासी मे लापरवाही बरती जा रही है। ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव ने अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि पिछले चार दिनों से अंडरपास में पानी भरा होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।पैदल जाने वाले लोग रेलवे ट्रैक पारकर खतरा मोल ले रहे हैं जबकि बड़े वाहन घूम कर गांव पहुंच रहे हैं ।बताया कि व...