बुलंदशहर, सितम्बर 27 -- बुलंदशहर। शहर में स्थित श्रीशनि देव मंदिर और टीचर्स कॉलोनी के पास बने अंडरपास इन दिनों यहां से गुजरने वाले राहगीरों की समस्या बने हुए हैं। बारिश के मौसम में इन अंडरपास में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। जिससे वाहन चालकों और यहां होकर जाने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालात ऐसे हो जाते हैं कि इन रास्तों से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार यहां के स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत भी की है। लेकिन आज तक उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन जल्द उन्हें इस परेशानी से निजात दिलाए। जिले की सूची में शामिल यह अंडरपास की दिनों दिन लोगों के लिए समस्या बनते जा रहे हैं। नगर पालिका की सीमा में ही शहरी क्...