रुडकी, जून 25 -- रुड़की रेलवे स्टेशन स्थित अंडरपास में लगातार हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर समाजसेवी और बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव संदीप यादव और पनियाला चंदनपुर निवासी समाजसेवी अभिषेक भारतीय ने बुधवार को रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति की सदस्य पूजा नंदा को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने छोटे वाहन और पैदल चलने वालों के लिए बनाए गए छोटा अंडरपास में जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग की गई। रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा ने आश्वासन दिया कि वह इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर डीआरएम मुरादाबाद एवं आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला के समक्ष रख चुकी हैं। उन्होंने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...