गुड़गांव, अक्टूबर 24 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम के समीप स्थित मेडिसिटी अंडरपास में शुक्रवार सुबह एक सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर की कार पर सरिया और पत्थर गिर गए। युवक ने इस घटना को सोशल मीडिया पर साझा किया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और गुरुग्राम पुलिस से इस तरफ ध्यान देने का आग्रह किया। सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर इंद्रजीत नायर ने बताया कि वह सेक्टर-71 स्थित सीएचडी एवेन्यू सोसाइटी में रहते हैं। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एंबियंस मॉल स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। शुक्रवार सुबह घर से ऑफिस जाने के लिए निकले थे। करीब साढ़े नौ बजे जैसे ही मेडिसिटी अंडरपास से निकले तो उन्होंने देखा कि उनके आगे चल रही कार पर एक पत्थर गिरा है। उन्होंने बचने के लिए कार को एकतरफ किया। इसके बावजूद उनकी कार पर भी...