बलरामपुर, जून 11 -- गैसड़ी, संवाददाता। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के मनकौरा काशीराम गांव के पास रेलवे लाइन के अंडरपास में बरसात के दिनों में जलभराव होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है। घुटनों तक पानी भर जाने के कारण साइकिल व बाइक सवार नहीं निकल पाते हैं। छोटेलाल मौर्य, दिलीप, राजकुमार, पवन वर्मा, संपत श्रीवास्तव, अन्नू यादव, रवि व प्रवीण कुमार ओझा ने बताया कि अंडर पास जब से बना है तब से जल निकासी की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने अंडरपास से जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...