बिजनौर, जनवरी 19 -- बिजनौर। व्यापार मंडल के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर अंडरपास न निकालने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि अंडरपास न निकालते हुए सुगमतापूर्वक हाईवे निर्माण कार्य चालू कराए। सोमवार को व्यापार मंडल के सदस्यों और पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग बिजनौर मेरठ का नवीनीकरण कार्य चल रहा है। जिस पर पिछले नौ माह से बंगाली समुदाय द्वारा अंडरपास की मांग की जा रही थी जो शासन द्वारा अस्वीकृत कर दी गई है। चौड़ीकरण के फलस्वरूप व्यापारी एवं कम्पनियां अपने अपने उत्पाद की बिक्री के लिए आउटलेट लगाएगी। जिससे जनपद में विकास की रफ्तार परवान चढ़ेगी। यदि अंडरपास दिया गया तो उससे व्यापार के साथ साथ जिले का विकास भी प्रभावित होगा। डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि यह अंडरपास न निकालते ...