प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने यात्रियों के लिए अद्भुत अंडमान नामक छह रात और सात दिन का हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है। यह यात्रा 12 से 18 नवंबर 2025 तक आयोजित होगी। लखनऊ से शुरू होने वाला यह पैकेज अंडमान के प्रमुख पर्यटन स्थलों सेल्युलर जेल, राधानगर बीच, नील द्वीप और हेवलाक की सैर कराएगा। तीन सितारा होटलों में ठहरने और भोजन की व्यवस्था रहेगी। पैकेज की कीमत 62,400 से 76,500 रुपये तक है। बुकिंग के लिए irctctourism.com पर या आईआरसीटीसी कार्यालय में की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...