काशीपुर, मई 16 -- जसपुर संवाददाता। अंजुमन फलाह-ए-उर्दू द्वारा आयोजित मिनी मुशायरे में यूपी और उत्तराखंड के शायरों ने अपने कलाम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुरुवार रात मछली बाजार स्थित एंबेसेस एकेडमी में आयोजित मुशायरे की शमा रोशन समदर्शी संस्था के पूर्व अध्यक्ष हाजी मो. यामीन ने की। संस्था ने शायरों को गज़ल कहने के लिए एक मिसरा तरही 'मेरे ख्याल की पाकीजगी नहीं देखी दिया गया था। इसी मिसरे पर शायरों ने उम्दा कलाम पेश किए। संस्था पदाधिकारियों ने शायरों व अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। मुशायरे के सदर इरफान हमीद काशीपुरी, हकीम सय्यद ज़फ़र अली, डॉ. नसरीन चौधरी, संजय राजपूत, कामिल खान, एसएम असलम, अशरफ पेंटर, जहीर अहमद, वली अंजुम, हाजी अबरार, मो. हारुन, सरफराज नवाज, मो. दानिश, इकबाल अदीब, मो. शाकिर, असलम मस्तान, मो.अजहर ने अपने ...