विकासनगर, दिसम्बर 4 -- गुरुवार को आर्य समाज भवन में वक्फ बोर्ड की बैठक में इसमें अंजुमन कमेटी चकराता का गठन किया गया। सुजात अली शाह को अध्यक्ष और साहिल खान को सचिव चुना गया। समिति के पदाधिकारियों ने समाज के हित में कार्य करने की बात कही। चकराता स्थित आर्य समाज भवन में मुस्लिम समुदाय की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें वक्फ बोर्ड अंजुमन कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में मुतवल्ली दानिश अली शाह, अध्यक्ष पद पर सुजात अली शाह, सचिव साहिल खान, उपाध्यक्ष राशिद, सह सचिव लियाकत अली, कोषाध्यक्ष सुहैल, सरंक्षक तीर्थ कुकरेजा, इकबाल हुसैन, उपसरंक्षक अरमान अली, सदस्य मसी अहमद, दिलदार खान, नासिर अली, नूर मोहम्मद और नसीम अहमद को चुना गया। कमेटी के अध्यक्ष सुजात अली शाह ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारी समाज की संपति की देखरेख के समाज के हित मे का...