शामली, दिसम्बर 9 -- मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम ने कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में पहुंचकर महिलाओं, युवतियों और किशोरियों को सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जागरूक किया। टीम ने घर-घर जाकर तथा सामुदायिक स्थलों पर रुककर महिलाओ से संवाद किया और उन्हें साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों, महिला सुरक्षा हेतु उपलब्ध सरकारी योजनाओं और आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। मंगलवार को मिशन शक्ति टीम बाबरी द्वारा चलाये गए अभियान के दौरान कस्बा बाबरी के मोहल्ले में पहुंचकर मिशन शक्ति टीम के प्रभारी उप निरीक्षक कुसुमपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बढ़ते साइबर अपराधों से सचेत रहना बेहद आवश्यक है। उन्होंने मौजूद महिलाओं, युवतियों व बच्चियों को किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर...