बिजनौर, जुलाई 30 -- वीके इंटरनेशनल स्कूल नहटौर में छात्र पद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। छात्रा अंजलि को हेड गर्ल व कक्षा 11 के छात्र जतिन कुमार को हेड बॉय नियुक्त किया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के एमडी शिल्पी कुमार अग्रवाल, ईडी प्रार्थना अग्रवाल व प्रधानाचार्या प्रेरणा चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। टेरा हाउस से कक्षा 11वीं की छात्रा रिया सिंह, कक्षा 10वीं के छात्र वासु सैनी को हाउस कैप्टन तथा कक्षा 10वीं की छात्रा तरमनदीप कौर तथा कक्षा 10वीं के छात्र शुभ लांबा को वाईस कैप्टन नियुक्त किया। इग्निस हाउस से कक्षा 11वीं की छात्रा अल्फिशा परवीन कक्षा 11वीं के छात्र मोहम्मद जैद को हाउस कैप्टन तथा कक्षा 10वीं की छात्रा चेतना त्यागी तथा कक्षा 10वीं के छात्र मनु डवास को वाईस कैप्टन, एक्वा हाउस से कक्षा ...