गंगापार, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में हुए जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अंजलि ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन किया है। तुलसीपट्टी गांव निवासी महेंद्र कुमार की पुत्री अंजलि कुमारी उच्च प्राथमिक विद्यालय हैदरा में कक्षा आठ की छात्रा है जिसने 400 मीटर की दौड़ में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। अंजलि अब दौड़ प्रतियोगिता के लिए मंडल स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाएंगी। स्कूल के अध्यापक मनोज कुमार मौर्य, अशोक कुमार अर्चना मिश्रा ने अंजलि का स्कूल में सम्मान किया और उसके उज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...