दरभंगा, अगस्त 26 -- लहेरियासराय। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हनुमाननगर अंचल का नौवां अंचल सम्मेलन हरिचंदा पंचोभ में लाल बच्चा दास की अध्यक्षता में हुआ। इसमें सर्वसम्मति से अंचल सचिव राजू मिश्रा, सहायक अंचल सचिव गौतमकांत चौधरी व गुड्डू यादव को चुना गया। पार्टी के सहायक जिला मंत्री राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि हनुमाननगर कम्युनिस्ट पार्टी के संघर्षों की भूमि रही है। कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा से आम लोगों के लिए संघर्षरत रही है। पार्टी को मजबूत कर हनुमाननगर की जन समस्याओं को लेकर संघर्ष तेज करने की जरूरत है। कम्युनिस्ट पार्टी मजबूत होगी तो आम लोगों के समस्याओं का निदान भी होगा। वर्तमान केंद्र और बिहार सरकार जन विरोधी है। समस्याओं के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी ही लड़ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...