लातेहार, नवम्बर 14 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में अंचल विभाग के द्वारा राजस्व शिविर को शुक्रवार से स्थगित कर दिया गया है। इस दिन मोरवाईकला पंचायत में राजस्व शिविर लगना था, लेकिन स्थगित होने के कारण राजस्व शिविर उस पंचायत में आयोजित नही हो सका। अंचल कार्यालय के हेड क्लर्क सह प्रभारी नाजिर मनोज कुमार ने सीओ लवकेश सिंह के हवाले से यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। इसके मद्देनजर राजस्व शिविर को स्थगित कर दिया गया है। 19 नवंबर से आरम्भ होने वाले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर में राजस्व से सम्बंधित मामले का निष्पादन किया जाएगा। बता दे कि 28 नवंबर तक पंचायतों में राजस्व शिविर आयोजित करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...