गोंडा, मई 9 -- गोंडा। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूकता के लिए इंडियन बैंक के अंचल प्रमुख राजेश बड़ोरिया ने 100 वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही किसानों और खाता धारकों को जागरूक करने के लिए बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिनका ऋण खाता एनपीए हो गया हैं और पात्र श्रेणी में हैं,उनको सुलह समझौते के माध्यम से ऋण मुक्त होने का अवसर दिया जाएगा। इस मौके पर संजय सिंह, अश्वनी कुमार, विनीत सिंह, आलोक अग्रहरि, नीतीश सिन्हा, सुशील कुमार, अमर सिंह मौर्य, अमन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...