कटिहार, अगस्त 18 -- मनसाही, एक संवाददाता मनसाही अंचल के अंचल निरीक्षक अमरजीत कुमार शर्मा जो सरकारी कार्य से मनसाही के कुरेठा गए हुए थे वहां से कटिहार लौटने के क्रम में मनिया पुल के पास उनकी बाइक को पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया और इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल से उन्हें रेफर कर दिया गया इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की खबर मिलते ही अंचलाधिकारी मो इस्माइल समेत कई अंचल एवं प्रखंड कर्मियों के अलावे जनप्रतिनिधियों एवं उनके चाहने वालों ने अस्पताल पहुंचकर उनकी सुधि ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्ता...