गढ़वा, जनवरी 5 -- भवनाथपुर। भवनाथपुर अंचल को नए अंचल निरीक्षक के रूप में प्रेम शंकर पाल की नियुक्ति की गई है। उन्होंने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर अपना योगदान दिया। पदभार संभालते ही उन्होंने अंचल कार्यालय के कर्मियों से परिचय प्राप्त कर कार्यप्रणाली की जानकारी ली। पदभार ग्रहण करने के बाद सीआई प्रेम शंकर ने कहा कि राजस्व कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्ध निष्पादन और आम जनता को त्वरित राहत उनकी प्राथमिकता होंगी। उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में आने वाले लोगों के साथ शालीन व्यवहार सुनिश्चित किया जाए और बिचौलियों की भूमिका को समाप्त किया जाए। सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे उसके लिए वह नियमित समीक्षा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...