गढ़वा, सितम्बर 15 -- डंडई। अंचल कार्यालय में सोमवार को अंचल दिवस का आयोजन किया गया। सीओ जयशंकर पाठक ने कार्यक्रम में पूर्व से प्राप्त हुए आवेदनों की सुनवाई की। लवाही गांव के बसरुद्दीन अंसारी, तसरार गांव के अमीनुद्दीन अंसारी और डंडई गांव के राम लखन प्रसाद व कृष्ण प्रसाद के आवेदन पर सुनवाई की गई। अमीनुद्दीन का मामला व्यवहार न्यायालय विचाराधीन होने के कारण उसकी सुनवाई नहीं हुई। वहीं डंडई के कृष्ण प्रसाद का मामला भी विवादित होने के कारण उनके आवेदन पर भी किसी भी तरह की सुनवाई नहीं हो सकी। राम लखन प्रसाद बनाम रामाशीष प्रसाद और बसरूद्दीन अंसारी बनाम गांव के ग्रामीण के बीच के विवाद पर गंभीरता पूर्वक निर्णय लेते हुए सीओ के द्वारा उक्त दोनों की भूमि मापी कराने का निर्णय लिया गया। वहीं लवाहीकला गांव के मंगरदह महादेव मंदिर परिसर की भूमि से संबंधित माम...