हजारीबाग, फरवरी 14 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय बरकट्ठा में लंबित दाखिल खारिज वाद के निष्पादन को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रैयतों को दाखिल खारिज वाद का निपटारा करते हुए सीओ श्रवण कुमार झा ने शुद्धिपत्र दिया। सीओ श्रवण कुमार झा ने शिविर में कहा कि शिविर में लोगों के लंबित दाखिल खारिज वाद का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है। अंचल कार्यालय में आयोजित दाखिल खारिज शिविर में मुख्य रूप से विस सूत्री उपाध्यक्ष कुदुश अंसारी, झामुमो नेता प्रमोद गुप्ता, अंचल निरीक्षक सुरेंद्र पासवान, अंचल कार्यालय के नाजिर अजित कुमार, लिपिक इमरान अंसारी, मंजय दास, त्रिभुवन यादव, राजस्व उपनिरीक्षक विसंभर यादव, अमित कुमार राय, अंचल अमीन अजमल अंसारी, ऑपरेटर संजय कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...