चतरा, जुलाई 24 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीओ मनोज कुमार ने की देख रेख में सम्पन्न हुआ। राजस्व शिविर में जमीन से संबंधित कई मामले आए। जिनमें दाखिल खारिज कराने, भूदान जमीन के कब्जा कराने के अलावा कई अन्य मामले शामिल है। उक्त पदाधिकारियों ने कुछ मामले को ऑन द स्पोर्ट निष्पादन किए, तो कुछ को अगली शिविर के लिए स्थगित रखे। इस तरह ईडब्लू एस प्रमाण पत्र आदि की भी शिविर में ही निष्पादन किया गया। शिविर में आपदा राहत के तहत वारिश से घर गिरने के मुवाजे को लेकर दर्जनों आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में आए ग्रामीणों ने उक्त पदाधिकारियों के समक्ष जमीन के साथ-साथ दाखिल खारिज नहीं होने आदि से संबंधित कई समस्याएं रखी गयी। जिस पर पदाधिकारियों ने उन्हें नियम संगत कार्य करने की बा...