धनबाद, दिसम्बर 9 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय बाघमारा में व्याप्त भ्रष्टाचार व बिचौलियो के खिलाफ सोमवार को पुनः ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले धरना दिया गया। जगत महतो के साथ अन्य लोग भी धरना पर बैठे थे। लोगों ने आरोप लगाया कि अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार व बिचौलिया तंत्र हावी है। आम जनता के आवेदन के निष्पादन में लापरवाही बरती जाती है। पैसा के बल पर व बिचौलियों के माध्यम से काम पहले होता है। बाद में धरना पर बैठे लोगों ने बताया कि अंचल अधिकारी गिरजानंद किस्कू से वार्ता हुई है। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...