बोकारो, अक्टूबर 9 -- गोमिया, प्रतिनिधि। डीसी अजय नाथ झा के निर्देश पर गोमिया अंचल कार्यालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सीओ अफताब आलम ने की। दरबार में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी। कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 7 मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया, जबकि शेष 5 मामलों पर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया। सीओ ने बताया कि जनता दरबार का उद्देश्य जनता की शिकायतों और समस्याओं का त्वरित समाधान करना है, ताकि उन्हें बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाने पड़े। कहा कि भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, नामांतरण व प्रमाण पत्र निर्गत करने सहित कई तरह की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है। सीओ ने बताया कि डीसी के निर्देशानुसार प्रत्येक सप्ताह नियमित रूप से जनता दरबा...