भागलपुर, दिसम्बर 7 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता अंचल कार्यालय में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें अंचल क्षेत्र के विभिन्न रैयत अंचल कार्यालय पहुंचे। इस दौरान अंचल अधिकारी अनुज कुमार और थाना के एसआई आशुतोष कुमार उपस्थिति थे। जनता दरबार में क्षेत्र से आए हुए फरियादियों की जन समस्याएं सुनीं गईं। जिसके बाद उसका निदान किया गया। अंचल अधिकारी ने बताया कि कुल पांच नए मामले आए। इनमें से पुराने मामलों में एक मामले का निष्पादन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...