गढ़वा, सितम्बर 14 -- कांडी। बीडीओ राकेश सहाय ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार 15 सितंबर को अंचल दिवस का आयोजन प्रखंड सह अंचल कार्यालय में किया जाएगा। उस दौरान उनके अलावा थाना प्रभारी कांडी अशफाक आलम, हरिहरपुर ओपी प्रभारी सफीउल्लाह अंसारी व राजस्व कर्मी उपस्थित रहेंगे। जमीन से संबंधित शिकायत का ऑन द स्पॉट निपटारा कराया जायेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील कर कहा कि अंचल दिवस में लोग अपने राजस्व कागजातों के साथ उपस्थित होकर एक आवेदन देंगे। मामले को तत्काल निपटारा कराया जाएगा। अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी के समन्वय से कई मामला निपटारा किया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि सोमवार को होने वाली पशुपालन से संबंधित ग्राम सभा व मंइयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन योजना का वेरिफिकेशन व निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य की अधिकता होने के कारण डूमरसोता,...