दरभंगा, जनवरी 17 -- मनीगाछी। पूर्व विधायक कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर भाकपा माले और खेग्रामस के वेनर तले एड़िया सचिव अशोक पासवान, प्रखण्ड सचिव किसुन पंडित के सयुंक्त नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शुक्रवार को किया गया।इस मौके अशोक पासवान, अमरजीत पासवान, डोमनी देवी सहित अन्य सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीबों ,भूमिहीनों दलितों को वास आवास मुहैया कराने के बजाय उनके घरों को बुलडोजर चलाने की कारवाई कर रही है ।सरकार की बिना पुनर्वास के भूमिहीनों दलित महा दलितों को हटाने कि कारवाई गलत है । सरकार को पहले सर्वे कराकर वास की व्यवस्था करनी चाहिए। बाद में अपना मांगपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी डी एल यादव एवं अंचलाधिकारी रविकान्त को सौपा गाया। इस मौके पर फुलो देवी, डोमू राम, राजदीप राम सहित कई अन्य...