औरंगाबाद, जून 4 -- अंबा, संवाद सूत्र। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) शुक्रवार को अंबा अंचल कार्यालय के सामने एकदिवसीय धरना आयोजित करेगी। यह निर्णय बुधवार को कुटुंबा प्रखंड के पिपरा बगाही गांव में आयोजित एक बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव मुनारिक राम ने की। उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय द्वारा पिपरा बगाही में अतिक्रमण के नाम पर गरीबों के घर तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है। इस अन्याय के खिलाफ भाकपा माले ने धरना करने का फैसला किया है। बैठक में प्रखंड सचिव रमेश पासवान, अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड प्रभारी संजय कुमार तेजा, नवीनगर प्रखंड प्रभारी व सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार, मथुरा प्रसाद, नरेश मेहता, विजय यादव, सीताराम शर्मा, रविंद्र साव, अलखदेव पासवान, संजीत पासवान, गुड्डू राम, सुरेंद्र राम, अखिलेश राम, आरती देवी, ...