दरभंगा, सितम्बर 27 -- लहेरियासराय। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर कुंवर नगर के पास शनिवार को उचक्कों ने अंचल अमीन के सिर पर वार कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उनका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। वे गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के निदानी गांव निवासी संजय शाह के 27 वर्षीय पुत्र तरुण कुमार हैं। वे बहादुरपुर अंचल कार्यालय में अमीन के पद पर कार्यरत हैं। मामले को लेकर अमीन के बयान पर बहादुरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें उन्होंने कहा है कि वे गत 26 सितंबर की संध्या मनियारी पंचायत से सरकारी काम को निपटाकर अपने डेरा वापस जा रहे थे। इसी दौरान कुंवर नगर के पास एक बाइक पर सवार तीन उचक्कों ने अमीन को साइड देने के लिए कहा। उसके बाद वे लोग अनावश्यक रूप से अमीन के साथ बहस करते हुए गाली-गलौज करने करने ...