पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में अपर समाहर्ता रवि राकेश की अध्यक्षता में सभी अंचल अधिकारियों, राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना तथा लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण को सुनिश्चित करना था। अपर समाहर्ता ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राजस्व से संबंधित मामलों जैसे भूमि-रसीद, म्युटेशन (दाखिल-खारिज), सीमांकन तथा सार्वजनिक शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। अंचलों में जनता को कामकाज में किसी तरह की परेशानी न हो। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि आम जनता से जुड़े राजस्व कार्यों में विलंब न हो और पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व बनाए रखने के लिए नियमित अनुश्रवण किया जाए। अपर समाहर्त...