लातेहार, अगस्त 31 -- लातेहार, संवाददाता। बरवाडीह सीओ लवकेश सिंह ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अवैध बालू उत्खनन व भंडारण के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। अभियान में बरवाडीह थाना प्रभारी अनूप कुमार एवं एसआई राजन अधिकारी भी शामिल थे। सीओ लवकेश सिंह ने बताया कि उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिले खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान अंचलाधिकारी ने बरवाडीह रेल क्षेत्र में बन रहे रेलवे क्वार्टर परिसर में छापामारी की। यहां भारी मात्रा में बालू पाया गया, तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने करीब दो हजार सीएफटी बालू जब्त कर लिया। सीओ ने कहा कि संबंधित कागजातों की जांच की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि जब्त किया गया बालू वैध है या अवैध,हालांकि इस कार्रवाई से इलाके के बालू मा...