भागलपुर, फरवरी 17 -- अब्जूगंज स्थित कस्तूरबा सरस्वती शिशु मंदिर के एकलव्य कक्ष में रविवार को अंग प्रदेश तेली साहु सभा, भागलपुर के बैनर तले डॉ. नीरज कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। संचालन चंद्रशेखर साह ने किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नीरज कुमार ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि भागलपुर वैश्य बाहुल्य है, जिसमें तेली बिहार सरकार के अनुसार तीन प्रतिशत है। फिर भी हमें किसी पार्टी से उचित हिस्सेदारी नहीं मिलती है। हम भाजपाई मानें जाते हैं। प्रधानमंत्री भागलपुर के 24 फरवरी की सभा से यह आश्वासन दे कि अंग प्रदेश के तेली और वैश्य को उचित हिस्सेदारी और भागीदारी मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...