नोएडा, जनवरी 28 -- नोएडा। अंग प्रत्यारोपण को लेकर सोमवार को सेक्टर-128 स्थित मैक्स अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित 200 से अधिक डॉक्टर मौजूद रहे। कार्यक्रम में रोबोटिक किडनी प्रत्यारोपण, रक्त से संबंधित बीमारियां, बोनमैरो प्रत्यारोपण और लिवर प्रत्यारोपण को लेकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही इसकी महत्ता के बारे में जानकारी दी। डॉक्टरों ने रोबिटिक प्रत्यारोपण के फायदे सहित अन्य पहलुओं पर विचार विमर्श किया। साथ ही भविष्य में इसकी उपयोगिता पर भी चर्चा की। इस मौके पर आईएमए नोएडा के अध्यक्ष डॉ. सुनील अवाना, मैक्स अस्पताल के क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. कौसर शाह, आईएमए के सचिव जीपी गुप्ता सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...